प्र. क्रीडा ज्ञान परीक्षा कब है?
उ. परीक्षा रविवार ,दिनांक 8 दिसम्बर 2024 समय सुबह 5:00 से सायं 5:00
प्र. परीक्षा किस माध्यम से जी जाएगी?
उ. क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा मोबाइल, कंप्यूटर व टैबलेट पर ऑनलाइन माध्यम से दी जाएगी।
प्र. परीक्षा कैसे दी जाएगी?
उ. रजिस्ट्रेशन के बाद भेजे गए आईडी और पासवर्ड से परीक्षा वाले दिन वेबसाइट पर लॉगिन कर परीक्षा शुरू की जा सकेगी।
कृपया इस लिंक का उपयोग अपना यूजर-आईडी और पासवर्ड दोबारा भेजने के लिए करें
प्र. कीड़ा ज्ञान परीक्षा कौन-कौन भाग ले सकता है?
उ. 12 साल से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति परीक्षा में भाग ले सकता है परंतु पुरस्कार केवल 12 से 25 वर्ष की आयु वाले छात्रों को दिया जाएगा।
प्र. परीक्षा का पाठ्यक्रम क्या है?
उ. क्रीडा ज्ञान परीक्षा के पाठ्यक्रम में खेल एवं खिलाड़ीयों से संबंधित प्रश्न आएंगे। पाठ्यक्रम में स्वदेशी खेलों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
प्र. क्रीडा ज्ञान परीक्षा हेतु पंजीयन कैसे करें?
उ. क्रीडा ज्ञान परीक्षा का पंजीयन तीन प्रकार से किया जा सकता है:
- क्रीड़ा भारती की वेबसाइट पर जाकर पंजीयन विकल्प पर जाएं।
- क्रीड़ा भारती द्वारा उपलब्ध कराए गए बारकोड को कैन करें।
प्र. एक मोबाइल नंबर से कितने लोगों का पंजीयन किया जा सकता है?
उ. एक मोबाइल नंबर से केवल एक व्यक्ति का ही पंजीयन हो सकता है।
प्र. PhonePe और Google Pay से पेमेंट नहीं हो रहा!
उ. तकनीकी खराबी के कारण रजिस्ट्रेशन केवल PayTM, क्रेडिट/डेबिट कार्ड व Net Banking द्वारा ही संभव है
प्र. रजिस्ट्रेशन करने के बाद पेमेंट नहीं हो पाया, इस स्थिति में क्या किया जाए?
उ. रजिस्ट्रेशन के बाद प्राप्त हुए मैसेज में दिए गए आईडी और पासवर्ड से वेबसाइट पर लॉगिन करने के बाद आपको शुल्क जमा कराने के विकल्प दिखाई देंगे जहां से आप शुल्क जमा कर सकते हैं।
प्र. जिस फोन से पंजीयन किया गया है क्या उसी फोन से परीक्षा देना अनिवार्य है?
उ. परीक्षा किसी भी फोन अथवा कंप्यूटर के माध्यम से दी जा सकती है आपको केवल आपका आईडी और पासवर्ड याद रखना होगा।
प्र. परीक्षा हेतु पंजीयन की आखिरी तारीख क्या है?
उ. पंजीयन करने की अंतिम तारीख __ अगस्त है।
प्र. पंजीयन या लॉगइन करने में किसी प्रकार की समस्या के समय क्या किया जाए?