रिले अल्ट्रा मैराथन
भारतीय स्वतंत्रता के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 1997 में पुणे-शनिवार वाडा से मुम्बई गेट वे ऑफ इण्डिया तक 475 कि मी की दौड का आयोजन किया गया। 10 धावकों का एक संघ इस प्रकार के कुल 300 धावकों ने इस दौड में सहभागिता की। 4 दिनों में दौड पूरी हुई। एक दिन में 137 कि मी की दूरी पूरी करने का इतिहास इसी दौड में रचा गया। इस उपक्रम ने क्रीड़ा भारती की पहचान क्रीड़ा जगत में करा दी।