क्रीड़ाज्ञान परीक्षा
क्रीड़ाज्ञान परीक्षाः छात्रों तथा अभिभावकों में खेलों के प्रति रुचि बढाने के लिए क्रीड़ाज्ञान परीक्षा का आयोजन किया जाता है। प्रश्न पत्रिका बालकों को घर से हल करने के लिए दी जाती है। सभी परिवार जन मिल कर प्रश्नों का उत्तर खोजते है। इससे सभी में खेलों के प्रति रूचि बढती है, खेलों के प्रति ज्ञान बढता है और क्रीड़ा भारती की जानकारी भी घर-घर तक पहुँचती है।