क्रीड़ा भारती की स्थापना साल 1992 में खेलों के माध्यम से ‘स्वस्थ्य भारत – समर्थ भारत’ का निर्माण हो यह ध्यान में रखकर की गई। देश के अन्य स्थापित खेलों के साथ-साथ स्वदेशी खेलों को भी बढ़ावा मिले तथा समाज के सभी वर्गों में खेलों के प्रति आकर्षण बढ़े और खेलों के माध्यम से राष्ट्रीय चरित्र की भावना का निर्माण हो। देश में एक खेल संस्कृति का निर्माण हो और अन्तर्राष्ट्रीय स्पर्द्धाओं में हमारा देश विश्व के अग्रणी देशों में गिना जाये। इस लक्ष्य को ध्यान में रखकर क्रीड़ा भारती कार्यरत है।
वर्तमान अध्यक्ष श्री गोपाल सैनी(ओलंपियन और अर्जुन पुरस्कार विजेता) की अध्यक्षता में देश के 30 राज्यों में खेल और खिलाड़ियों के उत्थान का कार्य जारी है। वर्तमान में इसका संचालन बेहतर ढ़ंग से हो इसके लिए क्रीड़ा भारती के पास राज्य एवं जिला स्तर की टीमें हैं, जो 24 घंटे इस काम में कार्यरत हैं। क्रीड़ा भारती द्वारा अब तक कई बड़े आयोजन किये जा चुके हैं, जिसका प्रमाण साल 2015 में हमारे द्वारा किये गये कार्य को गिनीज बुक ऑफ इंडिया रिकॉर्ड में शामिल किया जा चुका है।
(ओलम्पियन एवं अर्जुन अवार्डी), अध्यक्ष
कार्याध्यक्ष
महामंत्री
पूर्व खेल मंत्री, उत्तराखंड सरकार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष