“75 करोड़ सूर्यनमस्कार संकल्प ”
क्रीड़ा भारती, पतंजलि योगपीठ, गीता परिवार, हार्टफुलनेस, नेशनल योगासन – स्पोर्ट फेडरेशन के संयुक्त तत्वावधान में जनवरी-फरवरी माह में 118 करोड़ सूर्यनमस्कार का विश्वविक्रम हुआ।
देश के प्रमुख सांस्कृतिक, ऐतिहासिक स्थानों पर भी सूर्य नमस्कार का प्रदर्शन हुआ।
समाज के सभी वर्गों एवं आयु से सहभागिता रही।
देश में योग वर्ग का संचालन कर रहे हजारो असंगठित व्यक्तियों ने इस अभियान में सहभाग लिया।
सभी दिशाओं के जल, स्थल, तथा जहाँ बर्फ भी है वहाँ पर भी सूर्य नमस्कार की रचना में समाज जुड़ा था।
रथसप्तमी के दिन दिनांक को 40000 स्थानों पर सूर्यनमस्कर के प्रकट कार्यक्रम हुए।
24 घंटे अनवरत सूर्यनमस्कार का आयोजन भी कई स्थानोंपर हुआ।
रथसप्तमी, दिनांक 7 फरवरी 2022 को online कार्यक्रम में इस महायज्ञ की समाप्ति हुई।
प पु गोविन्ददेव गिरी जी महाराज , पूज्य रामदेव बाबा, प पु सरसंघचालक श्री मोहनजी भागवत इस महायज्ञ के समापन में सहभागी सभी सूर्यनमस्कार साधको को मार्गदर्शन किया।